भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने मंगलवार को आइसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के पांचवें दिन एक खास उपलब्धि को हासिल कर लिया है। ये उपलब्धि कोई आम माइलस्टोन नहीं, बल्कि एक बड़ा रिकॉर्ड है, जो लंबे समय के बाद किसी बल्लेबाज ने तोड़ा है। जी हां, विराट कोहली आइसीसी इवेंट्स के फाइनल और सेमीफाइनल को मिलाकर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं।