उत्तराखंड से बड़ी खबर है जहां विधनसभा चुनाव नजदीक है ऐसे में आचार संहिता लागू हो गई है.
चुनाव आयोग की बड़ी घोषणा” सभी 5 राज्यों में चुनाव की अधिसूचना तत्काल प्रभाव से लागू।
सभी सुरक्षा एजेंसियों को किया गया अलर्ट” चुनाव आयोग ने उम्मीदवारों के लिए बनाया सुविधा एप।
उम्मीदवार कर सकते हैं ऑनलाइन नामांकन दाखिल” कोरोना गाईडलाईन के मद्देनजर होगा चुनाव।
समय पर होगा विधानसभा चुनाव” मतदान स्थल पर चुनाव कर्मियों को लगी होगी वैक्सीनेशन की दोनों डोज।
7 चरणों में होगा विधानसभा चुनाव सभी प्रदेशों में” पहली बोटिंग उत्तर प्रदेश 10 फरवरी”
उत्तराखंड मे 14 फरवरी को होगा मतदान”28 जनवरी होगा नामांकन का अन्तिम दिन।
चुनाव आयोग की बड़ी घोषणा” सभी 5 राज्यों में चुनाव तत्काल प्रभाव से आचार संहिता लागू लागू।
10 मार्च को होगा मतगणना का रिजल्ट घोषित।
सभी सुरक्षा एजेंसियों को किया गया अलर्ट” चुनाव आयोग ने उम्मीदवारों के लिए बनाया सुविधा एप।
उम्मीदवार कर सकते हैं ऑनलाइन नामांकन दाखिल” कोरोना गाईडलाईन के मद्देनजर होगा चुनाव।
समय पर होगा विधानसभा चुनाव” मतदान स्थल पर चुनाव कर्मियों को लगी होगी वैक्सीनेशन की दोनों डोज।