पहाड़ संवाद Hindi News Portal of Uttarakhand

उत्तराखंड स्लाइडर

31मार्च से पहले कर लें ये काम, वरना बंद हो सकता है आपका खाता

अगर आपका बैंक में खाता है या सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) या पीपीएफ (PPF)में अकाउंट हैं तो आपके लिए काम की खबर है। क्योंकि अगर आपने ये काम नहीं किया है तो आपके अकाउंट्स 31 मार्च 2023 के बंद हो सकते है। जी हां आपने अकाउंट्स में पैसा जमा नहीं किया है तो सावधान हो जाएं. क्योंकि यदि 31 मार्च 2023 तक आप खाते में जरूरी धनराशि जमा नहीं करते हैं तो आपका अकाउंट बंद कर दिया जाएगा।

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार SSY अकाउंट में हर साल 250 रुपए जमा किये जाते हैं। सुकन्या समृद्धि योजना अकाउंट पर सरकार अभी 7.6 फीसदी ब्याज सब्सक्राइबर्स को दे रही है। इस अकाउंट को यदि आप चालू रखना चाहते हैं तो 31 मार्च 2023 से पहले खाते में सालाना जमा होने वाला प्रिमियम अवश्य जमा करां दे अन्यथा आपका अकाउंट बंद हो जाएगा। बता दें कि 31 मार्च आने में महज 8 दिन ही शेष हैं। ऐसे में अपने खाते को परमानेंट एक्टीव रखने के लिए आपको 31 मार्च से पहले मिनिमम बैलेंस जमा (minimum balance deposit) करना जरूरी है।

वहीं आपका पीपीएफ अकाउंट है तो 31 मार्च से पहले आपको PPF अकाउंट में कम से कम 500 रुपए का निवेश जरूर कर दें। अन्यथा आपका खाता बंद हो जाएगा बता दें कि पीपीएफ सबसे सेफ निवेश माना जाता है। क्योंकि यह एक सरकारी संगठन है। इसमें जोखिम न के बराबर ही होता है। PPF अकाउंट को मात्र 500 रुपए निवेश कर शुरू किया जा सकता है । साथ ही इस खाते में अधिकतम 1.5 लाख रुपए सालाना निवेश किया जा सकता है।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यदि आप अपना कोई लेख या कविता हमारे साथ साझा करना चाहते हैं तो आप हमें हमारे (pahadsamvad@gmail.com) Email के माध्यम से भेजकर साझा कर सकते हैं!