साइबर ठगी: महिला के खाते से 84400 रूपए निकाले, पुलिस ने दो दबोचे

देहरादूनः देहरादून से संचालित हो रही अंतरराष्ट्रीय साइबर ठगी के मामले का पुलिस ने खुलासा किया है। इसमें दो लोगों को अरेस्ट किया गया है।
पुलिस के मुताबिक आरोपियों के पास से कुछ गैजेट्स मिले हैं। अब मामले की तह तक जाना बाकी है।
एसटीएफ ने जो जानकारी दी है कि उसके साइबर ठगों ने देहरादून की एक महिला का बैंक खाता खाली कर दिया। देहरादून की हरीपुर नवादा निवासी उमा देवी ने पुलिस को बताया कि उनका बचत खाता एसबीआई की आईआईपी शाखा में है। उन्होंने जब रकम निकालने के लिए विड्रॉल फार्म भरा तो पता चला कि उनका खाते में कोई रकम नहीं है। यह सुनकर उनके होश उड़ गए। उनके खाते से 84400 रुपये निकाले गए हैं। इनका उनके पास रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर कोई मैसेज भी नहीं आया।
पुलिस ने दो लोगों को दबोच लिया है।

 Pahad Samvad

यदि आप अपना कोई लेख या कविता हमारे साथ साझा करना चाहते हैं तो आप हमें हमारे (pahadsamvad@gmail.com) Email के माध्यम से भेजकर साझा कर सकते हैं!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *