रूड़की। रविवार सुबह तीन वाहनों की जबर्दस्त टक्कर हो गई। इस हादसे में तीन कांवड़ियों की दर्दनाक मौत हो गई। घटना से गुस्साए कांवड़ियों ने कार में आग लगा दी। पुलिस ने बमुश्किल कांवड़ियों को शांत किया।
उक्त मामला कोतवाली सिविल लाईंस अन्तर्गत ग्राम टोडा खटका बाईपास का है। घटना की बाबत सीओ रूडकी पल्लवी त्यागी ने बताया कि आज सुबह एक कार को डम्पर ने टक्कर मार दी। इस टक्कर के कारण कार ने बाईक सवार 3 कांवड़ियों को कुचल दिया।
उक्त मामला कोतवाली सिविल लाईंस अन्तर्गत ग्राम टोडा खटका बाईपास का है। घटना की बाबत सीओ रूडकी पल्लवी त्यागी ने बताया कि आज सुबह एक कार को डम्पर ने टक्कर मार दी। इस टक्कर के कारण कार ने बाईक सवार 3 कांवड़ियों को कुचल दिया।