पहाड़ संवाद Hindi News Portal of Uttarakhand

इतिहास उत्तराखंड चमोली चुनाव देश देहरादून पर्यटन राजनीति शिक्षा स्पोर्ट्स

ग्रेड पे – पुलिस के परिजनों के प्रदर्शन को आप का समर्थन

देहरादून। ग्रेड पे को लेकर राजधानी में पुलिसकर्मियों के परिजनों द्वारा किये गए विरोध प्रदर्शन को आप पार्टी ने अपना समर्थन दिया है।
आप प्रवक्ता नवीन पीरशाली ने गांधी पार्क पहुंचकर पुलिस के परिजनों को अपना पूर्ण समर्थन दिया। आप प्रवक्ता ने कहा कि ये वाकई दुर्भाग्यपूर्ण है कि पिछले कई दिनों से चल रहें ग्रेड पे मामले में अब तक सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठी है। उन्होंने बताया कि पुलिस के परिजनों के समर्थन में खुद मौजूदा मुख्यमंत्री ने मुख्यमंत्री बनने से पहले पूर्व मुख्यमंत्री को पुलिस ग्रेड पे को लेकर एक पत्र भी सौंपा था लेकिन अब खुद मुख्यमंत्री इस मामले में देरी कर रहे हैं।

उन्होंने बताया कि पुलिस परिजनों द्वारा आज जो ग्रेड पे को लेकर प्रदर्शन किया गया उसका आप पार्टी ने पूरा समर्थन किया। उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार पुलिसकर्मियों के साथ अन्याय कर रही है इसलिए इस वक्त सभी राजनीतिक दलों को पुलिस के परिजनों के साथ खडा होना चाहिए ताकि पुलिस की ग्रेड पे की मांग जल्द पूरी हो सके। उन्होंने कहा कि आप पार्टी सरकार से भी मांग करती है कि सरकार पुलिस के ग्रेड पे मामले का जल्द से जल्द समाधान करे ।

आज सुबह बारिश के बीच पुलिस परिजनों ने गांधी पार्क पहुंचकर पहले सांकेतिक विरोध प्रदर्शन फिर जमकर नारेबाजी भी की। हाथों में तख्तियां लेकर पुलिस परिवारों की महिलाएं गांधी पार्क पहुंची थी। उन्होंने आगे कहा कि अगर ये मांग पूरी नहीं होती है तो पुलिसकर्मियों का हौसला पस्त होगा। पुलिसकर्मी अपनी जान जोखिम में डालकर जनता की सुरक्षा करते हैं लेकिन आज उनके परिजनों को न्याय के लिए सडक पर संघर्ष करना पड रहा है जो न्यायोचित नहीं है।

इस दौरान आप पार्टी से ,नवीन पिरशाली,उमा सिसोदिया,सीमा कश्यप् समेत कई कार्यकर्ताओं ने पुलिस परिजनों को गांधी पार्क पहुंच कर अपना समर्थन दिया।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यदि आप अपना कोई लेख या कविता हमारे साथ साझा करना चाहते हैं तो आप हमें हमारे (pahadsamvad@gmail.com) Email के माध्यम से भेजकर साझा कर सकते हैं!