हरिद्वार लोकसभा सीट से इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है यहां बसपा प्रत्याशी भावना पांडे ने अपना नामांकन वापस ले लिया है और भाजपा के प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत को समर्थन दिया है.
आपको बता दें की भावना पांडे लंबे समय से हरिद्वार लोकसभा सीट से संसदीय चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही थी और कुछ दिनों पहले ही भावना पांडे ने बहुजन समाज पार्टी की सदस्यता ग्रहण की थी जिसके बाद बसपा के प्रदेश अध्यक्ष ने औपचारिक रूप से भावना पांडे को हरिद्वार लोकसभा सीट से प्रत्याशी बनाए जाने की घोषणा की थी।
इसके बाद से हरिद्वार लोकसभा सीट पर राजनीतिक गरमा गई थी और अनुमान लगाया जा रहा था कि इस बार हरिद्वार लोकसभा सीट पर कड़ी टक्कर होने वाली है एक और जहां भाजपा के प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत मैदान में उतरे हैं तो वहीं निर्दलीय प्रत्याशी उमेश कुमार भी जीतने का दावा कर रहे हैं वहीं पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के बेटे वीरेंद्र सिंह रावत कांग्रेस के टिकट पर मैदान में उतर चुके हैं तो कहीं ना कहीं हरिद्वार लोकसभा सीट का चुनाव दिलचस्प होने वाला है।
इसी बीच एक और खबर सामने आई है कि बसपा प्रत्याशी भावना पांडे ने अपना नामांकन वापस ले लिया है और भाजपा प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत को समर्थन दिया है जिसे कहीं ना कहीं त्रिवेंद्र सिंह रावत का पलड़ा भारी होते हुए नजर आ रहा है कई सवाल खड़े कर रहा है क्योंकि भावना पांडे पिछले एक डेढ़ साल से इस लोकसभा सीट पर लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारी कर रही थी और अचानक यूं नामांकन वापस लेना और भाजपा को समर्थन देना राजनीतिक हलचल पैदा कर रहा है।