हंसराज रघुवंशी ने शिव समा रहे मुझमें और मैं धन्य हो रहा…, लागी लगन मेरे शंकरा, मेरा भोला है भंडारी, गंगा किनारे और शिव कैलाश के वासी आदि भजनों की प्रस्तुति देकर खूब तालियां बटोरी। अंतराल में भजन गायक ने दर्शक श्रोताओं का भी साथ लिया। पूरा माहौल शिवमय हो गया।
कांवड़ यात्रा 2023 के तहत शनिवार को हरिद्वार स्थित डामकोठी में पुलिस द्वारा भजन संध्या का आयोजन किया गया, जिसमें मशहूर भजन गायक हंसराज रघुवंशी ने शिरकत करते हुए भगवान शिव के गीतों से समा बांधा. कार्यक्रम में मौजूद कांवड़िये हंसराज रघुवंशी के भजनों पर जमकर थिरके. इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और योग गुरु स्वामी रामदेव ने भी कार्यक्रम में शिरकत की. योग गुरु स्वामी रामदेव ने आयोजित भजन संध्या की शुभकामनाएं देते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की काफी की
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शनिवार को हरिद्वार दौरे पर रहे. इस दौरान देर शाम उन्होंने हरिद्वार पुलिस द्वारा आयोजित भजन संध्या में प्रतिभाग किया. सीएम धामी ने कहा कि आज मुख्य सेवक के रूप में मुझे कांवड़ियों की सेवा करके जो शांति मिली है, वह भोलेबाबा के साक्षात आशीर्वाद स्वरूप है. सभी शिवभक्तों की सेवा ही शिव की सेवा है. सैंकड़ों किलोमीटर दूर से पैदल चलकर शिवभक्त धर्मनगरी से गंगाजल ले जाकर भोलेनाथ का अभिषेक करते हैं.
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि शिवभक्त बिना थके, बिना रुके, बम-बम भोले के जयकारे लगाते हुए अपने गंतव्य की और निरंतर बढ़ रहे हैं. मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि आने वाले समय में कांवड़ मेले का स्वरूप और भी भव्य और दिव्य हो, इसके लिए और भी बेहतर प्रयास किए जाएंगे. सीएम धामी ने कहा कि राज्य सरकार ने केंद्र से कांवड़ मेले के लिए विशेष पैकेज की मांग की है. राज्य सरकार ने पिछले साल कांवड़ में बजट की व्यवस्था की थी. केंद्र सरकार से कांवड़ मेले के लिए विशेष पैकेज मिलने पर हम कांवड़ यात्रा को भविष्य में राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर की पहचान दिलाने में अवश्य सफल होंगे.