देश की सीमा से कई बार बुरी खबरें उत्तराखंड के लिए आई हैं। वहीं एक बार फिर से उत्तराखंड के लिए फिर बुरी खबर है। बता दें कि देश की रक्षा करते हुए एक और जवान शहीद हो गया है। सारकोट गांव के हवलदार बसुदेव सिंह परोडा लेह-लद्दाख में एक्सरसाइज क्लोजिंग के दौरान हुए ब्लास्ट में शेल्टर की चपेट में आने से शहीद हो गए हैं।
खबर है कि इस ब्लास्ट में दो जवान गंभीर रूप से घायल हो गए हैं जिनका इलाज जारी है। जानकारी मिली है कि रक्षा बंधन यानी की कल जवान का पार्थिव शरीर घर लगाया जाएगा और सैन्य सम्मान के साथ बसुदेव का अंतिम संस्कार पैतृक घाट मोटूगाड में किया जाएगा।
बता दें कि बसुदेव सिंह परोडा लद्दाख क्षेत्र के लेह में बंगाल इंजीनियरिंग की 55 रेजिमेंट में तैनात थे । बसुदेव सिंह ने जीआईसी मरोड़ा से इंटर की पढ़ाई की। चार भाईयों बहनों में बसुदेव सबसे छोटे थे । वह अप्रैल में छुट्टी काटकर घर से गए थे और दीपावली पर फिर घर आने की बात कही थी। बसुदेव के दो बड़े भाई जगदीश और सतीश प्राइवेट नौकरी करते हैं और बहन बैसाखी देवी विवाहित हैं, जबकि पिता सेना से रिटायर हवलदार हैं।