अपनी जादुई आवाज से जीता पूरे हिंदुस्तान का दिल।
पवनु ने कर दिया उत्तराखंड का नाम रोशन।
इंडियन आईडल के विजेता पवनदीप राजन की जीत से उनके गांव में खुशी की लहर।
रविवार को इंडियन आईडल का रंगारंग ग्रैंड फिनाले शो के फिनाले का आयोजन 15 अगस्त को भव्य तरीके से किया गया , फैंस में पहले से इसके विनर को लेकर अटकलों का दौर शुरू हो गया था. इसका फिनाले रविवार दोपहर 12 बजे से रात 12 बजे तक चला. ‘इंडियन आइडल 12’ के फिनाले में 6 कंटेस्टेंट्स पहुंचे ये हैं- पवनदीप राजन, निहाल टौरो, शनमुख प्रिया, अरुणिता कांजीलाल सायली कांबले और मोहम्मद दानिश, यह पहली बार है जब छह प्रतिभागियों ने एक साथ फाइनल में प्रवेश किया था। ‘इंडियन आइडल 12’ शो के अब तक के इतिहास का सबसे लंबा चलने वाला सीजन भी था। इस शो को गायक और एक्टर आदित्य नारायण ने होस्ट किया। शो में अनु मलिक, सोनू कक्कड़ और हिमेश रेशमिया जज की भूमिका में रहे।शो को पहले विशाल ददलानी और नेहा कक्कड़ ने भी जज किया था।