कोटद्वार के गब्बर सिंह कैंप कौड़िया में गढ़वाल राइफल्स में तैनात 26 वर्षीय जवान लोकेंद्र प्रताप की अचानक हार्ट अटैक से मौत हो गई। करीब एक महीने पहले ही उनकी शादी हुई थी। मूल रूप से गांव कटाखोली श्रीनगर जनपद पौड़ी के रहने वाले थे। करीब आठ साल पहले वे सेना में भर्ती हुए थे और हाल ही में कोटद्वार में गब्बर सिंह कैंप कौड़िया में ट्रेनिंग पर पहुंचे थे।
जवान की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है सब का रो रो के बुरा हाल है ।