अगले 03 घंटों मे ( ऑरेंज अलर्ट दिनांक 22/08/2025, 6:17 PM बजे से 22/08/ 2025, 9:17 PM बजे तक )
जनपद- चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में अलग-अलग स्थानों पर यथा- मुनस्यारी, रिलकोट, सिर्खा, खेत, दारमा, कपकोट, भनार, रालम, झूनी, तपोवन तथा इनके आस पास के क्षेत्रों मे मध्यम मध्यम से भारी वर्षा/तूफान/बिजली/तीव्र से बहुत तीव्र वर्षा होने की संभावना है।