देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में आज उत्तराखंड सचिवालय स्थित विश्वकर्मा भवन के वीर चंद्रिंसह गढ़वाली सभागार में मंत्रिमंडल की बैठक होगी। इस कैबिनेट मीटिंग में कई महत्वपूर्ण विषयों पर फैसले लिए जाने की उम्मीद जताई जा रही है।
मीडिया रिपोर्टस् के अनुसार आज प्रस्तावित कैबिनेट मीटिंग में माना जा रहा है कि ओमिक्रोन के बढ़ते संक्रमण पर मंत्रिमंडल कोई निर्णय ले सकता है। प्रदेश में भी कोरोना के इस नए वैरियंट से संक्रमितों के मामले सामने आए हैं। जिस पर सरकार लगातार नजर रखे हुए है। ऐसे में कैबिनेट कोविड संक्रमण से निपटने पर गाइडलाइन जारी कर सकती है।
बताया कि जा रहा है कि मंत्रिमंडल बैठक में शिक्षा और उच्च शिक्षा विभाग में लैपटॉप और टेबलेट वितरण, स्वास्थ्य, कृषि, उद्यान के क्षेत्र में भी कुछ निर्णय आ सकते हैं। इसके अलावा राजकीय उद्यानों को लीज पर देने, उद्यान विभाग में सेवाएं दे चुके माली को प्रशिक्षित घोषित करने का प्रस्ताव भी कैबिनेट में आ सकता है।