देहरादून: प्रदेश की राजनीति में भूचाल आया हुआ है। कुछ कांग्रेसी भाजपा में आ रहेंगे तो कुछ भाजपा से कांग्रेस में घर वापसी की बात चर्चाओं में है, लेकिन हकीकत कुछ और है। कांग्रेस के बाद अब बीजेपी में भी बवाल की स्थिति बनी हुई है। बीती रात से चले आ रहे घटनाक्रमों पर अब अंकुश लगता हुआ दिख रहा है। दरअसल उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत अब इस्तीफा नहीं देंगे। दूसरी तरफ विधायक उमेश शर्मा काऊ ने भी यही दावा किया है। जानकारी के अनुसार देर रात मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हरक सिंह रावत को फोन पर बात कर मना लिया है।
शुक्रवार को उत्तराखंड सरकार की कैबिनेट बैठक से हरक सिंह रावत अचानक उठ गए थे। केबिनेट की बैठक छोड़ने के साथ ही उन्होंने इस्तीफे की धमकी भी दी थी। बताया जा रहा है कि हरक सिंह रावत कोटद्वार मेडिकल कॉलेज से संबंधित प्रस्ताव कैबिनेट में नहीं लाने से नाराज चल रहे थे। Sociyal मीडिया में देर रात से हरक सिंह और उमेश शर्मा के इस्तीफे की बात काफी चर्चाओं में चल रही थी कुछ पत्रकारों ने देर रात सोशल मीडिया में खूब छपा कि हरक सिंह और उमेश शर्मा ने स्तीफा दे दिया है। और हकीकत कुछ और ही निकली। सीएम धामी ने शूज बूझ से मामला निपटा दिया है, और अब भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने अपने अंदाज में कहा है कि हरक सिंह रावत नाराज ही नहीं है तो इस्तीफे का सवाल ही नहीं बनता।