चुनाव से पहले उत्तराखंड के शिक्षा विभाग में बडा फेरबदल, उपशिक्षा अधिकारी बृजपाल सिंह राठौर को नारसन से देवाल

उत्तराखंड शिक्षा विभाग से बड़ी ख़बर सामने आ ई है जहां उत्तराखंड के शिक्षा विभाग में बड़ फेरबदल किया गया है। जिसके आदेश जारी किए हैं। निवार्चन आयेाग के निर्देश पर शिक्षा विभाग ने 18 प्रभारी सीईओ, डीईओ,बीईओ और उपशिक्षा अधिकारियों के तबादले कर दिए ।

चमोली के सीईओ ललित मोहन चमोला को टिहरी का नया सीईओ बनाया गया है।

पौड़ी के डीईओ-बेसिक कुंवर सिंह रावत का कद बढ़ाते हुए उन्हें नैनीताल का प्रभारी सीईओ बनाकर भेजा गया है।

नैनीताल के प्रभारी सीईओ कमलेश कुमार गुप्ता अब देहरादून के डीईओ-माध्यमिक होंगे।

अब इस पद पर तैनात यशवंत चौधरी का रुद्रप्रयाग तबादला हो गया है।

चंपावत के प्रभारी सीईओ रमेश चंद्र पुरोहित को प्रभारी डीईओ-माध्यमिक बनाकर रुद्रप्रयाग भेजा गया है।

रामेंद्र कुशवाहा को डीईओ-मा उत्तरकाशी से डीईओ-मा पौड़ी

लछम सिंह दानू को प्र. डीईओ- मा रुद्रप्रयाग से प्र. डीईओ-बे चंपावत

आशुतोष भंडारी को प्र. डीईओ- मा चमोली से प्र. डीईओ-चंपावत

हर्षबहादुर चंद को प्र. डीईओ-मा अल्मोड़ा से प्र. डीईओ-बे नैनीताल

दलेल सिंह राजपूत को प्र. डीईओ-मा चंपावत से प्र. डीईओ- मा चमोली

सत्यनारायण को प्र. डीईओ- बे चंपावत से प्र. डीईओ- मा अल्मोड़ा

नरेश कुमार को प्र. डीईओ-बे चमोली से प्र. डीईओ-बे पौड़ी

शिवप्रसाद सेमवाल को प्र. डीईओ- मा टिहरी से प्र. डीईओ- बे हरिद्वार

बीईओ अंबिका राम का लक्सर से कीर्तिनगर

उपशिक्षा अधिकारी बृजपाल सिंह राठौर को नारसन से देवाल

मोहम्मद सावेद आलम को कोट से जखोली

अंशुल बिष्ट को चंपावत से हल्द्वानी

मेराज अहमद को पाबौ से चंपावत

प्रभारी उप शिक्षा अधिकारी सुमन अग्रवाल को बहादराबाद से पौड़ी ट्रांसफर किया गया है।

 Pahad Samvad

यदि आप अपना कोई लेख या कविता हमारे साथ साझा करना चाहते हैं तो आप हमें हमारे (pahadsamvad@gmail.com) Email के माध्यम से भेजकर साझा कर सकते हैं!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *