चमोली :पुलिस अधीक्षक चमोली श्वेता चौबे के आदेशानुसार आम जनमानस को जागरुक किये जाने हेतु जनपद पुलिस द्वारा चलाए जा रहे जागरुकता अभियान के क्रम में आज पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन नताशा सिंह प्रभारी एडीटीएफ मनोज नेगी द्वारा राजकीय संस्कृत विद्यालय मण्डल में राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ के 07 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में प्रतिभाग कर छात्र-छात्राओं के साथ जागरुकता गोष्ठी की गई।
इसी के साथ ही पुलिस उपाधीक्षक द्वारा वर्तमान में बढ़ रहे साइबर क्राइम/ऑनलाइन धोखाधड़ी के संबंध में छात्र-छात्राओं को जागरुक किया गया तथा किसी भी प्रकार की ऑनलाइन धोखाधड़ी/ठगी होने पर शीघ्र ही साइबर हेल्पलाइन नम्बर-1930 पर शिकायत दर्ज कराने के संबंध में जानकारी दी गई। गोष्ठी में महिलाओं के कानूनी अधिकारों की कानूनी जानकारी दी गई तथा बताया गया कि किसी भी प्रकार का उत्पीड़न होने पर चुप ना रहें अपनी शिकायत/समस्या शीघ्र नजदीकी थाने या हेल्पलाइन नम्बर-112 पर दर्ज करायें, जनपद पुलिस द्वारा शीघ्र कार्यवाही की जाएगी। एडीटीएफ प्रभारी मनोज नेगी द्वारा वर्तमान परिदृश्य में युवाओं में बढ़ते नशे के प्रचलन तथा दुष्प्रभाव के चलते छात्र/छात्राओं को नशे, मादक द्रव्यों व ड्रग्स के दुष्परिणामों के संबंध में जागरुक किया गया।जागरुकता कार्यक्रम के अन्त में उपस्थित सभी छात्रों को साइबर क्राइम, नशे के संबंध में जागरुकता पम्पलेट वितरित किए गए तथा विभिन्न सार्वजनिक स्थानों में जागरुकता पम्पलेट चस्पा किये गये। कार्यक्रम के दौरान एडीटीएफ प्रभारी मनोज नेगी, चौकी प्रभारी मण्डल राजनारायण व्यास और प्रधानाचार्य संस्कृत महाविद्यालय जगदीश प्रसाद सेमवाल आदि मौजूद थे।