श्रीनगर : पैनासॉनिक लाइफ सॉल्यूशन इंडिया की वर्कशॉप में वरिष्ठ व युवा फोटोग्राफरों ने बढ़ – चढ़ कर लिया भाग

पैनासॉनिक लाइफ सॉल्यूशन इंडिया (panasonic life solutions India) की ओर से श्रीनगर में वर्कशॉप का आयोजन

4K, 6K विडियो रिकार्डिंग, 10 बीट कलर, सुपर स्लो मोशन 180 एफपीएस फीचरों के बारें में दी जानकारी

कैमरे लैंसों से लेकर फोटोग्राफी के सिखाए गुण 

फोटोग्राफरों में रहा काफी उत्साह

श्रीनगर। पैनासॉनिक लाइफ सॉल्यूशन इंडिया (panasonic life solutions India) की ओर से श्रीनगर में वर्कशॉप का आयोजन किया गया। आयोजित कार्यशाला में श्रीनगर क्षेत्र के वरिष्ठ व युवा फोटोग्राफर मौजूद रहे। कार्यशाला में कैमरे लैंसों से लेकर फोटोग्राफी के कई गुण विशेषज्ञों द्वारा सिखाये गए। साथ ही कार्यशाला में फोटोग्राफी की बारीकियों से भी युवा फोटोग्राफरों को अवगत कराया गया। वहीं पैनासॉनिक ल्यूमिक्स एस 5 कैमरे के फीचरों के बारें में भी जानकारी दी गई।

वहीं पैनासॉनिक की ओर से लॉच हुए नये कैमरों से भी नगर क्षेत्र के फोटोग्राफरों को अवगत कराया गया। वर्कशाप के समन्वयक विकास व अनुपम ने बताया कि पैनासोनिक की ओर से लॉन्च हुए Panasonic LUMIX Camera ल्यूमिक्स एस 5 केमरे में 4K, 6K विडियो रिकार्डिंग, 10 बीट कलर, सुपर स्लो मोशन 180 एफपीएस, अनलिमिटेड वीडियो रिकार्डिंग के साथ कई बेहतरीन फीचर शामिल हैं। इस दौरान कनिका स्टूडियो , तरूण स्टूडियो, फोटोग्राफर विजय रावत, गौरव नेगी, अमित डुंगरियाल, मनोज गडिया आदि मौजूद रहे।

 Pahad Samvad

यदि आप अपना कोई लेख या कविता हमारे साथ साझा करना चाहते हैं तो आप हमें हमारे (pahadsamvad@gmail.com) Email के माध्यम से भेजकर साझा कर सकते हैं!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *