पहाड़ संवाद Hindi News Portal of Uttarakhand

उत्तराखंड केदारखण्ड क्राइम मानसखंड स्लाइडर

लूट की घटना में शामिल एक लूटेरे को पुलिस ने 03 लाख रू0 की धनराशि सहित किया गिरफ्तार

लूट की घटना में शामिल एक लूटेरे को पुलिस ने किया गिरफ्तार

अभियुक्त के कब्जे से घटना में लूटी गई साढे 03 लाख रू0 की धनराशि हुई बरामद।

देहरादून – थाना बसंत विहार के पर्ल हाइट सोसाइटी में विकास त्यागी के फ्लैट में हुई 13 अप्रैल 24 को लूट की घटना के सम्बंध में उनकी पत्नी शालू त्यागी द्वारा राजीव अग्रवाल व 03 अन्य अज्ञात व्यक्तियों के विरूद्व दी थी।

तहरीर के आधार पर थाना बसंत विहार में मु0अ0सं0-76/2024, धारा 365, 384, 394, 120(बी) भादवि बनाम राजीव अग्रवाल व अन्य का अभियोग पंजीकृत किया गया।

पुलिस टीमों ने घटना में शामिल अभियुक्तों के सम्बंध में जानकारी को घटनास्थल के आस-पास के सीसीटीवी कैमरो को चैक करते हुए आस-पास के लोगों से घटना के सम्बंध में जानकारी प्राप्त की गई, साथ ही सीसीटीवी कैमरो से अभियुक्तों के संदिग्घ हुलिये की जानकारी लेते हुए मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया।

सीसीटीवी कैमरों को देखने से अभियुक्तों का टैक्सी के माध्यम से घटनास्थल तक आने की जानकारी प्राप्त हुई, अभियुक्तों की तलाश के दौरान रविवार के दिन पुलिस टीम को मुखबिर के माध्यम से घटना में शामिल 01 अभियुक्त के मोटरसाइकिल संख्या- UK 07-FD 8867 के माध्यम से सहारनपुर की ओर जाने की जानकारी प्राप्त हुई,

जिस पर पुलिस टीम ने त्वरित कार्यवाही करते हुए डाट काली मन्दिर से लगभग 02 कि0मी0 आगे सहारनपुर की ओर घटना में शामिल एक अभियुक्त ओमवीर उम्र-34 वर्ष पुत्र राजपाल सिंह को गिरफ्तार किया गया,

जिसकी तलाशी लेने पर अभियुक्त के पास से बरामद बैग के अन्दर से घटना मे लूटी गई 03 लाख 50 हजार रू0 की धनराशि बरामद हुई।

पूछताछ में अभियुक्त ओमवीर ने बताया गया कि वह कृषि उपकरण की सप्लाई का काम करता है, उसके एक परिचित ने उसे बंसत विहार क्षेत्र में स्थित पर्ल हाईट सोसाइटी में रहने वाले विकास त्यागी, जो दुबई में प्याज, मिर्च व अन्य सामान के आयात-निर्यात का कारोबार करते है।

उसके घर की रैकी करने को कहा गया था तथा उसके एवज में मोटी धनराशि देने की बात कही गई थी। अभियुक्त के अपने परिचित की बातों में आकर विकास त्यागी के घर तथा सोसाइटी की रैकी की थी।  13 अप्रैल 24 को अभियुक्त ओमवीर अपने परिचित व घटना करने आये उसके साथियों से ट्रासपोर्टनगर में मिला,

जहां से वे सभी टैक्सी के माध्यम से पर्ल हाईट सोसाईटी बसंत विहार पहुंचे, सोसाइटी के गेट पर अभियुक्त ओमवीर द्वारा गार्ड को अपनी बातो में उलझाकर घटना में शामिल अभियुक्तों को सोसाईटी के अन्दर भेजा गया,

जिनके द्वारा घटना को अंजाम देने के बाद ओमवीर को लूटी गई धनराशि में से 03 लाख 50 हजार रू0 दिये गये, शेष धनराशि व ज्वैलरी अभियुक्त अपने साथ लेकर देहरादून से फरार हो गये।

ओमवीर से बरामदगी घटना में लूटी गई धनराशी (03 लाख 50 हजार रू0),मोटरसाइकिल संख्या-UK 07-FD 8867 ,

अब तक की विवेचना में घटना में शामिल मुख्य अभियुक्तो में से 01 अभियुक्त के विकास त्यागी व व उसके पारिवारिक सदस्यो से अच्छी जान पहचान होने तथा विकास त्यागी व राजीव अग्रवाल के मध्य चल रहे विवादो की पूर्ण जानकारी होना प्रकाश में आया है,

साथ ही घटना में शामिल अभियुक्तो के विरूद्व गैर प्रान्तों में संगीन अपराधों के कई अभियोग दर्ज होने की जानकारी भी मिली है, अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु अलग-अलग पुलिस टीमों द्वारा लगातार सम्भावित स्थानो पर दबिशे दी जा रही है।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यदि आप अपना कोई लेख या कविता हमारे साथ साझा करना चाहते हैं तो आप हमें हमारे (pahadsamvad@gmail.com) Email के माध्यम से भेजकर साझा कर सकते हैं!