चमोली। वार मेमोरियल राजकीय इंटर कॉलेज कर्णप्रयाग के गौरव रहे कांता प्रसाद सती ग्राम – कोठली (नारायणबगड) के पुत्र आशुतोष सती बने आईएएस अधिकारी। जबकि इससे पूर्व उनके बड़े भाई हेमंत सती भी आईएएस अधिकारी हैं। यह हमारे जनपद के लिए गौरव की बात है और हमारे विद्यालय के लिए भी गौरव की बात है पूरा विद्यालय परिवार श्री कांता प्रसाद सती के परिवार को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देते हैं।