दूसरों का मार्ग दर्शन करने वाले खुद का नही कर पाए मार्गदर्शन, उठाया ये गलत कदम।

राजकीय इंटर कॉलेज प्रवक्ता का पंखे से लटका मिला शव

कर्णप्रयाग : चमोली जिले के कर्णप्रयाग ब्लॉक के सिलंगी गांव में राजकीय इंटर कॉलेज में तैनात एक प्रवक्ता के आत्महत्या का मामला प्रकाश में आ रहा है सूचना मिलने के बाद राजस्व पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है

दरअसल प्राप्त जानकारी के अनुसार राजेंद्र राम उम्र 37 वर्ष निवासी थराली पंखे के हुक पर फंदे से लटका मिला जिसमें की राजस्व उपनिरीक्षक पी एस नेगी के अनुसार सिलंगी गांव के ग्रामीणों की ओर से कमरे में शिक्षक की आत्महत्या करने की सूचना प्राप्त हुई तथा उसके पश्चात तहसीलदार सुरेंद्र सिंह देव के नेतृत्व में पुलिस घटना स्थल पर पहुंची जहां पर शव पंखे से लटका मिला।

राजस्व पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करने के बाद परिजनों को सौंप दिया। बताया जा रहा है कि राजेंद्र राम के पत्नी और बच्चे भी साथ में सिलंगी में किराए पर रहते थे। आत्महत्या के असल वजहों का पता नहीं चला पाया है।

 Pahad Samvad

यदि आप अपना कोई लेख या कविता हमारे साथ साझा करना चाहते हैं तो आप हमें हमारे (pahadsamvad@gmail.com) Email के माध्यम से भेजकर साझा कर सकते हैं!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *