जम्मू कश्मीर में सोमवार को श्रीनगर के जेवन क्षेत्र में आतंकियों ने सुरक्षा बलों की एक बस पर हमला कर दिया। घटना में एक एएसआई और 2 कांस्टेबल के शहीद होने की खबर है। जबकि 11 जवान गंभीर रूप से घायल हुए हैं। इनमें से कईयों की हालत नाजुक बताई जा रही है। घायल जवानों को आर्मी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बताया जा रहा है कि वारदात को बाइक सवार आतंकवादियों ने अंजाम दिया है। सुरक्षाबलों की बस पर दो से तीन आतंकियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की। श्रीनगर के बाहरी इलाके में मौजूद पुलिस ट्रेनिंग कॉलेज जा रही बस में जम्मू कश्मीर आर्म्ड पुलिस की 9वीं बटालियन के जवान सफर कर रहे थे। घटना के बाद सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके को घेर कर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है।
बता दें, कि लंबे वक्त से आतंकवादियों के खात्मे के लिए सुरक्षाबलों द्वारा जम्मू कश्मीर में एंटी टेरेरिस्ट ऑपरेशन चलाया जा रहा है। जिससे बचने और सुरक्षाबलों को हतोत्साहित करने के लिए आतंकी आत्मघाती कदम उठा रहे हैं। बावजूद इसके सुरक्षाबलो का हौसला कम नहीं बल्कि आतंक के सफाए के लिए और भी दोगुना है।