सुभाष चन्द्र बोस की जयंती पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद SGRR इकाई द्वारा किया स्वैच्छिक रक्तदान
एक यूनिट रक्तदान करने से किसी ज़रूरत मंद की जान बचती है तो आपको रक्तदान करने में कदापि संकोच नहीं करना चाहिए : पार्थ जुयाल
देहरादून: आज मंगलवार को सुभाष चन्द्र बोस जयंती के अवसर पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद SGRR इकाई द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमे प्रमुख रूप से महाविद्यालय के NSS के स्वयं सेवियो द्वारा एवं परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा बढ़ चढ़ कर रक्तदान किया गया एवं कार्यक्रम में कुल 53 यूनिट रक्तदान हुआ।
कार्यक्रम संयोजक पार्थ जुयाल ने कहा कि यदि आपके एक यूनिट रक्तदान करने से किसी ज़रूरत मंद की जान बचती है तो आपको रक्तदान करने में कदापि संकोच नहीं करना चाहिए इसीलिए रक्तदान को महादान भी कहा गया है ।
कार्यक्रम में प्रदेश मंत्री ABVP ऋषभ रावत जी छात्रसंघ अध्यक्ष चंदन नेगी पूर्व महासचिव नितिन चौहान ,छात्रनेता राहुल जुयाल इकाई अध्यक्ष रितिक रावत इकाई मंत्री आकाश कुमार , रोहित रावत , साहिल पनवार, अक्षत नेगी , प्रदीप असवाल, रियांशु ध्यानी आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।