अंकिता हत्याकांड को लेकर प्रदेश सरकार संवेदनशील, पीड़ित परिवार के साथ खड़े हैं सीएम पुष्कर सिंह धामी
अंकिता हत्याकांड को लेकर प्रदेश सरकार संवेदनशील
पीड़ित परिवार के साथ खड़े हैं सीएम पुष्कर सिंह धामी
देहरादून। अंकिता हत्याकांड को लेकर प्रदेश सरकार शुरू से संवेदनशील है। हत्या आरोपियों को जेल की सलाखों में भेजने के बाद अब न्यायालय से उन्हें कड़ी से कड़ी सजा दिलाने के लिए भी प्रभावी पैरवी की जा रही है। अंकिता के परिजनों ने न्यायालय में पैरवी कर रहे दो शासकीय अधिवक्ताओं पर अविश्वास जताया तो मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने एक के बाद शासकीय अधिवक्ता को हटाकर दूसरे वरिष्ठ अधिवक्ता की तैनाती कर उन्हें यह केस सौंपा है।राज्य की अस्मिता से जुड़े इस अति संवेदनशील मुद्दे पर कांग्रेस लगातार राजनीति कर रही है। मुख्यमंत्री धामी की सरकार शुरू से ही पीड़ित परिवार के साथ खड़ी रही है। सरकार की ओर से उन्हें आर्थिक सहायता देने के साथ ही दिवंगत बेटी अंकिता के भाई और उसके पिता को भी नौकरी दी गई है। कांग्रेस ने प्रदेश सरकार के इन सब प्रयासों की अनदेखी कर हर बार सरकार को कठघरे में खड़ा करने की कोशिश की। लेकिन जनता अब सब समझ चुकी है। कांग्रेस के मंसूबों को वह कामयाब नहीं होने देगी।