जम्मू कश्मीर के कुलगाम जिले के हलाण वन क्षेत्र के ऊंचे इलाकों में आतंकवादियों से मुठभेड़ में भारतीय सेना के तीन जवान शहीद हो गए हैं । बीते शुक्रवार देर शाम को भारतीय सेना को तीन से पांच आतंकवादियों के कुलगाम जिले हलाण वन क्षेत्र के ऊंचे इलाकों में छिपे होने की खबर मिली । जब सेना द्वारा कुलगाम के हलाण वन क्षेत्र के ऊंचे इलाकों में सर्च ऑपरेशन चलाया गया तो इसी दौरान आतंकवादियों से सेना की मुठभेड़ हो गई। घात लगाकर बैठे आतंकवादियों ने सेना पर गोली बारी शुरू कर दी इस मुठभेड़ में सेना के तीन जवान घायल हो गए थे जिन्हें अस्पताल लाया गया जिनकी इलाज के दौरान मृत्यु हो गई।