उत्तराखंड में कोरोना की दूसरी लहर कम होने के बाद जहां शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने 6 से 12 तक की स्कूल खोल दिए थे और वही कक्षा एक से कक्षा 5 तक के छात्रों का स्कूल कुछ समय के बाद खोलने के लिए कहा था लेकिन कोरना केस बढ़ने के कारण शिक्षा मंत्री ने स्पष्ट कर दिया है कि हम अभी पांचवी तक वाले स्कूल खोलने के विचार में नहीं है दरअसल कोरोना संक्रमण को देखते हुए अभी राज्य में प्राइमरी स्कूल नहीं खोले जायेंगे शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने कहा है कि जब तक स्वास्थ्य विभाग की स्पष्ट गाइड लाइन नहीं आ जाती तब तक हम पांचवी तक के स्कूल खोलने पर विचार नहीं कर सकते।
हालांकि कई अभिभावक उम्मीद लगाए बैठे हैं कि सरकार जल्द ही पांचवी तक के स्कूल खुला सकती है लेकिन शिक्षा मंत्री ने स्पष्ट कह दिया है कि सरकार किसी तरह का विचार विमर्श स्कूल को खोलने पर नहीं कर रही है।