पहाड़ संवाद Hindi News Portal of Uttarakhand

उत्तराखंड चमोली देश राजनीति स्लाइडर स्वाथ्य

एक्शन में धामी, नौकरशाहों पर शिकंजा कसना शुरू

देहरादून। देर रात सीएम धामी ने राज्य की नौकरशाही में बड़ा फेरबदल कर दिया। यूं तो त्रिवेंद्र रावत के पद से हटने के बाद से ही नौकरशाही में बड़े बदलाव की उम्मीद थी लेकिन तीरथ कुछ नहीं कर पाए। तबादलों के कयासों के बीच वे खुद की कुर्सी से 3 माह जैसे अल्प समय मे हाथ धो बैठे। लेकिन युवा मुख्यमंत्री पुष्कर धामी जिन जन अपेक्षाओं के साथ सत्ता में आये उस ओर नौकरशाही में बड़ा बदलाव करते हुए उन्होंने अपने कदमों को आगे बढ़ाना शुरू कर दिया है।

गौरतलब है कि नौकरशाही के बेलगाम होने को भी उत्त्तराखण्ड के विकास में बाधक माना गया है। मुख्यमंत्री और मंत्रियों के सिर पर अफसर धींगामुश्ती करने लगे थे। यही वजह की इस पर नकेल की जरूरत महसूस की जा रही थी। खासतौर से त्रिवेंद्र के सीएम रहते कुछ अफसर इतने पॉवरफुल हो गए थे कि उन्हें जमीन ही नजर आनी बंद हो गयी थी। सत्ता संभालने के साथ ही धामी ने नौकरशाही को लेकर जो तेवर दिखाए थे वे अभी तक बरकरार हैं। शनिवार देर रात इसी क्रम में उन्होंने 34 अफसरों को फेंट दिया। इनमें सुपर beauracts से लेकर सामान्य नौकरशाह भी शामिल हैं।

आशीष श्रीवास्तव की dm देहरादून से विदाई के बाद अब स्मार्ट सिटी से छुट्टी कर दी गयी है। तो जनता से पंगे लेने वाली स्वाति भदौरिया को भी रास्ता दिखा दिया गया है। देहरादून नगर निगम के आयुक्त विनय शंकर पांडेय पर धामी ने विश्वास जताते हुए उन्हें न केवल हरिद्वार dm से नवाजा है बल्कि hrda का vc भी बनाया है। कुल मिलाकर आज हुए तबादलों में धामी की मजबूत इच्छाशक्ति की झलक देखने को मिली है।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यदि आप अपना कोई लेख या कविता हमारे साथ साझा करना चाहते हैं तो आप हमें हमारे (pahadsamvad@gmail.com) Email के माध्यम से भेजकर साझा कर सकते हैं!