उत्तराखंड में जंगली जानवरों का आतंक जारी है। रामनगर में एक बाघ ने महिला को शिकार कर मौत के घाट उतार दिया। घटना कॉर्बेट टाइगर रिजर्व की सीमा से सटे कूपी गांव की बताई जा रही है। यहां मरचूला में घास लेने गई एक महिला को बाघ ने निवाला बना लिया। बाघ की धमक से जहां ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। वहीं ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार देर शाम घास लेने गई महिला पर बाघ ने हमला कर दिया, जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई। घटना कॉर्बेट टाइगर रिजर्व की सीमा से सटे कूपी गांव मरचूला जिला अल्मोड़ा की है। गुड्डी देवी पत्नी महेश सिंह जंगल में घास लेने गई थी। तभी बाघ ने घात लगाकर हमला कर दिया।मौके पर पहुंची वन विभाग व पुलिस की टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतक महिला की शिनाख्त गुड्डी देवी के नाम