पिथौरागढ़ जनपद के गंगोलीहाट तहसील के अंतर्गत पाली गांव में गुलदार ने 10 वर्षीय बच्चे को निवाला बना दिया है। यह घटना गत देर शाम की है। इससे पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है। पीड़ित परिवार में कोहराम मचा है। गांव वालों ने गुलदार की दहशत से निजात दिलाने के लिए सरकार से मांग उठाई है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक पाली गांव निवासी 10 वर्षीय गोकल पांचवी कक्षा में पढ़ता था। गत देर शाम वह अपनी बहन के साथ घर से कुछ दूरी पर दुकान से सामान लेकर आ रहा था। इसी दौरान झाड़ियों में गुलदार ने उसे अपना शिकार बना दिया।