पहाड़ संवाद Hindi News Portal of Uttarakhand

उत्तराखंड स्लाइडर

जन्माष्टमी त्योहार के अवसर पर सचिवालय संघ के कर्मचारियों द्वारा बन्नु कॉलोनी परिसर में पौध लगाकर दी शुभकामनाएं

शुक्रवार को रेसकोर्स स्थित बन्नु कॉलोनी परिसर में जन्माष्टमी त्योहार के अवसर पर वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम अध्यक्ष, सचिवालय संघ/उत्तराखंड अधिकारी कार्मिक शिक्षक महासंघ श्री दीपक जोशी एवं बन्नु कॉलानी के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया गया।

इस अवसर पर बन्नु कॉलोनी एसोसियेशन के पदाधिकारियों द्वारा सचिव, एमडीडीए तथा जिला उद्यान अधिकारी, देहरादून को भी 20-20 जाली एवं वृक्ष उपलब्ध कराने हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया।

इस अवसर पर अध्यक्ष, सचिवालय संघ/उत्तराखंड अधिकारी कार्मिक शिक्षक महासंघ श्री दीपक जोशी ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण हम सबकी सामुहिक जिम्मेदारी है। विकास के साथ प्राकृतिक संतुलन बना रहे, इसके लिए पर्यावरण एवं जल संरक्षण की दिशा में हम सबकों अपने कदम आगे बढ़ाने होंगे। राज्य सरकार अपने स्तर से प्रयासरत है, परन्तु हम सब भी समय-समय पर वृक्षारोपण जैसे कार्यक्रम आयोजित कर इन सबमें अपना महत्वपूर्ण योगदान दे सकते हैं, केवल वृक्षारोपण से ही काम नही होगा संरक्षण भी हम सबकों करना स्वंय करना होगा।

बन्नु कॉलानी एसोसियेशन के अध्यक्ष श्री कामनी मोहन नौटियाल ने कहा कि आज इस कार्यक्रम में पूरे परिसर के अन्दर बाहर साफ सफाई की गई एवं वृहद स्तर पर वृक्षारोपण किया गया। परिसर के बाहर वृक्षारोपण कर उनमें जाली भी लगाई गई ताकि वृक्षारोपण के साथ ही उसका संरक्षण भी हो सके।

बन्नु कॉलानी एसोसियेशन के महामंत्री श्री शंकर दत्त पाठक ने कहा कि एसोसियेशन द्वारा समय-समय पर इस तरह के जनहित कार्यक्रम किये जाते रहे हैं। हरेला त्योहार में भी एसोसियेशन द्वारा वृक्षारोपण कर समाज को जागरूक करने का प्रयास किया गया था।

इस अवसर पर बन्नु कॉलोनी संगठन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री गंभीर सिंह, कोषाध्यक्ष श्री कपिल तिवारी, संगठन मंत्री श्री छतर सिंह बिष्ट, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सचिव श्री बहादुर सिंह कन्याल, ऑडिटर श्री मदन मोहन उपाध्यक्ष ,मोहन वर्तमान सदस्य पारेशवर सेमवाल, प्रवीण कुमार, एस बोड़ाई, वीरेंद्र सिंह चौधरी, संदीप ढेला, मनमोहन सिंह आदि मौजूद रहे।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यदि आप अपना कोई लेख या कविता हमारे साथ साझा करना चाहते हैं तो आप हमें हमारे (pahadsamvad@gmail.com) Email के माध्यम से भेजकर साझा कर सकते हैं!