लालकुआं- आपदा कब कहाँ किस टाइम आ जाये इसका आकलन करना मुश्किल है। बीड़ी के कारखाने में आग लगने से लाखों का नुक्सान
राजस्व विभाग ने अग्निकांड स्थल का निरीक्षण कर विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर जिला प्रशासन को भेज दी है। यहां 2 किलोमीटर दूर स्थित विद्युत कॉलोनी में बापी राय पुत्र तपन राय के बीड़ी के लघु उद्योग में तड़के अज्ञात कारणों के चलते अचानक आग लग गई।
पीड़ित के मुताबिक डेढ़ लाख रुपये की नगदी के अलावा लाखों रुपए के बीड़ी के बंडल जलकर भस्म हो गए। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे हल्का पटवारी ने निरीक्षण किया और रिपोर्ट बनाकर उच्चाधिकारियों को प्रेषित की। इधर पीड़ित ने शासन प्रशासन से उसे मदद दिलाए जाने की गुहार लगाई है। पीड़ित का कहना है कि उसने जीवन भर की जमा पूंजी से उक्त लघु उद्योग स्थापित किया था, जिसके जलने के बाद उसकी आर्थिक स्थिति एकदम दयनीय हो गई है। यदि सरकारी मदद नहीं मिली तो उसकी स्थिति अत्यंत खराब हो जाएगी।
तहसीलदार नितेश डांगर एवं राजस्व निरीक्षक मनोज रावत ने कहा कि हल्का पटवारी द्वारा सौंपी गई रिपोर्ट उन्होंने जिला प्रशासन को भेज दी है। जिस पर जल्द कार्रवाई होगी। इधर पीड़ित द्वारा कोतवाली पुलिस में भी लिखित शिकायत की गई है जिसके बाद पुलिस अधिकारियों ने जांच करने की बात कही है।