benefits of almond oil: स्किन केयर के लिये हम क्या-क्या नही करते. स्किन केयर के लिये हम कई तरह-तरह की क्रीम, मॉइश्चराइजर और फेस पैक का इस्तेमाल करते हैं, ताकि हमारी स्किन ग्लो करे। लेकिन क्या आपको पता हैं कि स्किन को जितनी दिन में केयर करने की जरूरत होती है, उतनी ही रात को भी केयर करने की जरूरत होती है। अगर आप भी नाइट में अपनी स्किन की केयर करना चाहते हैं तो बादाम तेल से घर में ही तैयार करें नाइट क्रीम।
बादाम तेल के फायदे(benefits of almond oil):
almond oil में विटामिन-ई पाया जाता है। रूखी त्वचा के लिए almond oil की नाइट क्रीम बेहद फायदेमंद साबित होती है। शहद और कोको बटर आपकी त्वचा में निखार लाएंगे। यह almond oil से बनी घरेलू नाइट क्रीम हर तरह की स्किन के लिए फायदेमंद साबित हो सकती है।
यह भी पढ़ें-डायबिटीज के मरीज़ो के लिये भिंडी आंवला से ज़्यादा कारगार
नाइट क्रीम बनाने की विधि:
सामग्री:
- 1 चम्मच almond oil (आप अपनी आवश्यकतानुसार भी तेल ले सकते हैं)
- 2 चम्मच कोको बटर (यह आपको बाजार मिल जाएगा)
- 1 चम्मच शहद
- 2 चम्मच गुलाब जल
बनाने की विधि:
पतीले में almond oil और कोको बटर डालकर गर्म करें।
अब इस मिश्रण मे गुलाब जल और शहद मिला लें।
फिर मिश्रण को अच्छे से मिलाएं और ठंडा होने के लिए छोड़ दें।
आप इस मिश्रण को एक एयर टाइट डिब्बे में बंद कर फ्रिज में रख सकते हैं।
बादाम के तेल से तैयार नाइट क्रीम के फायदे:
ये क्रीम स्किन को हाइड्रेट करने के साथ ही मॉइस्चराइज का काम भी करती है। इसके इस्तेमाल से स्किन मुलायम बनती है। यह नाइट क्रीम फाइन लाइन्स को कम करती है, साथ ही डार्क सर्कल को भी दूर करती है। यह बढ़ती उम्र के प्रभाव को कम करती है और त्वचा में लचीलापन लाती है।