उत्तरकाशी। उत्तराखंड में जंगली जानवरों का आतंक बेशुमार बढ़ते जा रहा है । लगातार यहां के लोग जंगली जानवरों का शिकार हो रहे हैं। यहां एक ताजा मामला उत्तरकाशी जनपद के विकासखण्ड भटवाड़ी का है । गोरसाली गाँव की राजी देवी 35 वर्ष रोजाना की तरह अपने मवेशियों को चारा पत्ती देने अपनी छानी मे जा रही थी कि वहाँ पर घात लगाये भालू ने महिला पर अचानक हमला कर उसे घायल कर दिया महिला के चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर आस पास के लोग वहां पहुँचे किसी तरह लोगों ने शोर मचाना शुरू किया तो आवाज सुनकर भालू तो भाग गया लेकिन महिला को जख्मी कर गया, किसी तरह से महिला की जान बच पाई । स्थानीय लोगों एंव परिजनो ने महिला को उपचार के लिए पीएचसी भटवाड़ी मे भर्ती किया है जहाँ पर घायल महिला का उपचार चल रहा है ।