भू-कानून के समर्थन में स्थानीय श्रमिक, रोजगार हितों को सुरक्षित रखने की उठाई मांग
रुद्रपुर में अपर जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन भेजा
श्रामिकों का कहना, भू-कानून में हों आवश्यक संशोधन ताकि रोजगार के लिए दूसरे राज्यों का न ताकना पड़े मुँह
भू-कानून के समर्थन में उत्तराखंड मूल के श्रमिकों ने आज रुद्रपुर में अपर जिलाधिकारी से भेंट कर मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन पत्र सौंपा। श्रमिकों ने मुख्यमंत्री को प्रेषित ज्ञापन में मांग की है कि भू-कानून को लागू करते समय उनके रोजगार संबंधी हित सुरक्षित रहें। उनका कहना है कि भू-कानून में आवश्यक संशोधन किए जाएं ताकि उन लोगों को रोजगार के लिए दूसरे राज्यों का रुख न करना पड़े।
आज पर्वतीय मूल के श्रामिकों ने रुद्रपुर में अपर जिलाधिकारी से भेंट कर उन्हें मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन को सौंपते हुए कहा कि वे सभी पर्वतीय मूल के श्रमिक हैं और भू-कानून के समर्थन में हैं।
उन्होंने कहा कि भू-कानून को उत्तराखंड में लागू करने का हम समर्थन करते हैं किंतु भू-कानून में थोड़ा आवश्यक संशोधन किया जाए जिससे हमारे प्रदेश के युवा प्रदेश से बाहर न जाएं। इससे युवा अपने राज्य में रहकर ही रोजगार कर सकेंगे।
गौरतलब है कि हाल में देहरादून में संपन्न हुई ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के बाद स्थानीय श्रमिकों में रोजगार धंधों को लेकर बेहद सकारात्मक माहौल बना है। युवाओं का मानना है कि इस समिट में जिस तरह से लाखों-करोड़ के एमओयू हुए हैं उससे नए उद्योग प्रदेश में आने से उन्हें यहीं पर रहकर बेहतर रोजगार उपलब्ध हो सकेगा और उन्हें कहीं और नहीं जाना पड़ेगा। यही वजह भी है कि श्रमिक आवश्यक संशोधन के साथ भू-कानून चाहते हैं ताकि उनके हित सुरक्षित रह सकें।