जम्मू राजौरी मार्ग पर एक भीषण हादसा हो गया। यहां अखनूर में एक बस खाई में गिर गई। इस हादसे में अब तक 22 लोगों की मौत हो गई, जबकि 69 लोग घायल बताए का रहे हैं। घायलों को इलाज के लिए जम्मू मेडिकल कॉलेज भिजवाया गया है।
दुर्घटना में मृतकों और घायलों की संख्या देखकर साफ बताया जा सकता है कि बस में क्षमता से अधिक सवारियां थीं और ओवरलोडिंग भी संतुलन बिगड़ने का कारण हो सकता है। घायलों को चौकी चौरा और अखनूर अस्पताल में भर्ती कराया गया। कई लोग जीएमसी जम्मू में स्थानांतरित किए गए हैं।
अधिकारियों ने बताया कि दुर्घटना जिले के चौकी चोरा बेल्ट में तुंगी-मोड़ पर हुई, जहां बस करीब 150 फीट नीचे खाई के नीचे गिर गई।
बस सुंख्या UP81CT-4058 हरियाणा के कुरुक्षेत्र से श्रद्धालुओं को लेकर जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले के पौनी इलाके में शिव खोड़ी की ओर जा रही थी। इसी दौरान करीब साढ़े बारह बजे यह हादसा हो गया। अधिकारियों ने बताया कि हादसे में 22 लोगों की मौत हो गई जबकि 69 घायल हो गए।
बताया जा रहा है कि दुर्घटना उस समय हुई जब चालक एक तीखे मोड़ से गुजर रहा था और विपरीत दिशा से एक तेज रफ्तार कार आ रही थी। चालक ने एक तीखा मोड़ काटने का प्रयास किया पार्टी बस का संतुलन बिगड़ गया और बस खाई में गिर गई।