पहाड़ संवाद Hindi News Portal of Uttarakhand

उत्तराखंड स्लाइडर

Big Breaking:- देहरादून में यहां पहाड़ी से गिरा एक बड़ा बोल्डर, दुकान पूरी तरह से हुई क्षतिग्रस्त, बाल-बाल बचे लोग

उत्तराखंड में बारिश का दौर लगातार जारी है। इस बारिश के चलते प्रदेश में हादसे भी हो रहे हैं। बुधवार को रुक-रुक कर हुई बारिश के कारण सहस्त्रधारा बस स्टैंड के निकट दुकान के ऊपर बड़ा बोल्डर गिर गया। घटना रात को हुई इसलिए कोई जनहानि नहीं हुई। यदि शाम के समय गिरता तो बड़ा नुकसान हो सकता था।
हालांकि ये पत्थर गिरने से दुकान पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। बस स्टैंड के आसपास रहने वाले सभी परिवारों को एहतियातन दूसरी जगह शिफ्ट किया गया है। लगातार हो रही बारिश से भूस्खलन भी बढ़ गया है। हाईवे पर लगातार हो रही लैंडस्लाइड की वजह से लोगों को अलर्ट रहने की अपील की गई है।
राजपुर थाने के एसओ जितेंद्र चौहान ने बताया कि घटना बुधवार रात करीब साढ़े 9 बजे की है। सहस्त्रधारा बस स्टैंड के पास मनोज गुप्ता की दुकान के ऊपर पहाड़ी से एक बड़ा बोल्डर गिर गया, जोकि मनोज गुप्ता की छत पर गिरा। दुकान को पूरी तरह से क्षतिग्रस्त करते हुए पत्थर सड़क पर गिर गया। सूचना पर चौकी आईटी पार्क से चौकी प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे तो मौके पर उक्त स्थान पर कोई जनहानि नहीं हुई है।
मनोज गुप्ता की दुकान का नुकसान हुआ है। दुकान पत्थर गिरने की वजह से पूरी तरह से खत्म हो गई है। सहस्त्रधारा बस स्टैंड पर निवासरत सभी लोगों को वहां से अन्य स्थान पर शिफ्ट किया गया है तथा सभी लोगों को बरसात के मद्देनजर सतर्क रहने के लिए सूचित किया गया है।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यदि आप अपना कोई लेख या कविता हमारे साथ साझा करना चाहते हैं तो आप हमें हमारे (pahadsamvad@gmail.com) Email के माध्यम से भेजकर साझा कर सकते हैं!