राष्ट्रीय फार्माको विजिलेंस सप्ताह का हुआ आयोजन ।
शिवालिक कॉलेज ऑफ फार्मेसी द्वारा भारतीय भेषज संहिता आयोग गाजियाबाद के मार्गदर्शन में एक अतिथि व्याख्यान और प्रशिक्षण का आयोजन फार्माकोविजिलेंस रोगी सुरक्षा की ओर एक कदम के विषय पर किया गया कार्यक्रम में भारतीय भेषज संहिता आयोग से विपिन प्रकाश ने अपना व्याख्यान दिया। विपिन ने फार्माकोविजिलेंस के महत्व एवं दवा के दुष्प्रभाव के बारे में जानकारी दी। शिवालिक कॉलेज ऑफ फार्मेसी के प्राचार्य डॉ गणेश कुमार भट्ट ने भी अपने विचार रखे उन्होंने दवा के दुष्परिणामों की रिपोर्टिंग को रोगी की सुरक्षा में महत्वपूर्ण बतया। कार्यक्रम को सफल बनाने में अरविंद फर्शवान तथा और संकाय सदस्यों ने सहयोग दिया।