उत्तराखंड से आज की बड़ी खबर यह है कि भाजपा के केंद्रीय आलाकमान ने राज्य की 70 विधानसभाओं में 59 विधानसभा में प्रत्याशी पहले ही तय कर दिए थे जिनकी सूची जारी हो गई थी शेष 9 प्रत्याशियों की घोषणा भी पार्टी द्वारा कर दी गई है। 6 दिन के इंतजार के बाद काफी माथापच्ची और रायशुमारी के बाद इन लोगों को टिकट दिया गया है।कांग्रेस की दूसरी सूची में रामनगर सीट से पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के यहां से चुनाव लड़ने से यहां रामनगर हॉट सीट हो गई है,जहां एक तरफ कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष रंजीत रावत ने रामनगर सीट पर दावेदारी को लेकर के बाग़ी रुक अपना लिए हैं, वही हरीश रावत ने आज सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए कहा है कि वह 27 जनवरी को रामनगर में पैदल यात्रा करेंगे वह 28 को रामनगर से अपना नामांकन भरेंगे ।
अब दिलचस्प यह रहेगा कि रामनगर से हरीश रावत के नामांकन करने के उत्तराखंड में की कुरुक्षेत्र के मैदान बन जायेगा जिसमें राजनीतिक गुरु हरीश रावत के शिष्य मानेजाने वाले रंजीत रावत भी अपना रुख साफ कर चुके हैं यदि पार्टी उनका साथ नहीं देती है तो वह निर्दलीय ही रामनगर से चुनाव लड़ेंगे ।