बुधवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मंत्रिमंडल की होने वाली बैठक में राज्य कर्मचारियों को केंद्र के समान बढ़े हुए महंगाई भत्ते और दीपावली बोनस को स्वीकृति मिल सकती है। इसके अलावा बैठक में आवास, स्वास्थ्य, शिक्षा, उच्च शिक्षा, राजस्व, वित्त समेत विभिन्न विभागों से संबंधित प्रस्तावों पर निर्णय लिए जाएंगे।
बता दे कि प्रदेश सरकार दीपावली के अवसर पर 4800 ग्रेड वेतन से नीचे वेतनमान ले रहे कार्मिकों को बोनस देती है। मंत्रिमंडल की बैठक में इस संबंध में वित्त के प्रस्ताव को स्वीकृति मिलने के संकेत हैं। साथ में केंद्र सरकार ने हाल ही में अपने कार्मिकों के लिए महंगाई भत्ते में चार प्रतिशत की वृद्धि की है। मंत्रिमंडल राज्य कर्मचारियों के महंगाई भत्ता बढ़ाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे सकती है।