पहाड़ संवाद Hindi News Portal of Uttarakhand

उत्तराखंड देश देहरादून राजनीति स्लाइडर स्वाथ्य

थानो रोड पर कार पेड़ से टकराई, दो की मौत, चार घायल

थानो रोड पर कार पेड़ से टकराई, दो की मौत, चार घायल

देहरादून। कोतवाली डोईवाला पर सूचना प्राप्त हुई कि थानो रोड पर एक कार पेड़ से टकरा गई है। उक्त सूचना पर तुरंत पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा कि एक बलेनो कार UK07DJ 7198 थानो रोड पर एक पेड़ से टकरा गई थी। पुलिस द्वारा 108 को मौके पर बुलाया गया, गाड़ी में चालक सहित 6 लोग बैठे थे, जिनमें से दो व्यक्तियों की मौके पर ही मृत्यु हो चुकी थी तथा 4 अन्य व्यक्ति घायल थे, जिन्हें 108 के माध्यम से हिमालयन अस्पताल जौली ग्रांट भिजवाया गया। मृतकों के पंचायतनामा व पोस्टमार्टम की कार्यवाही की जा रही है। दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।

मृतक

1-  विनोद भट्ट पुत्र बची राम भट्ट निवासी 256 चुख्खू मोहल्ला कोतवाली नगर देहरादून उम्र 53वर्ष
2- मदन मोहन भट्ट पुत्र दयानंद भट्ट निवासी तेग बहादुर रोड लेंन नंबर 3 देहरादून उम्र 80 वर्ष
घायल
1- नरोत्तम भट्ट पुत्र चेतराम भट्ट निवासी मकान नंबर 29 विवेकानंद ग्राम फेस टू जोगीवाला उम्र 58 वर्ष
2- भगवती प्रसाद भट्ट पुत्र स्वर्गीय मनीराम भट्ट निवासी तेज बहादुर रोड लेन नंबर 3 थाना डालनवाला उम्र 47 वर्ष
3- कीर्ति राम भट्ट पुत्र दामोदर भट्ट निवासी तेग बहादुर रोड थाना डालनवाला उम्र 70 वर्ष
4- रमेश चंद्र भट्ट पुत्र मक्खन लाल निवासी सार्थी बिहार उम्र 67 वर्ष

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यदि आप अपना कोई लेख या कविता हमारे साथ साझा करना चाहते हैं तो आप हमें हमारे (pahadsamvad@gmail.com) Email के माध्यम से भेजकर साझा कर सकते हैं!