चमोली मिष्ठान भंडार में लगी आग, मिनट में लाखों का सामान हुवा स्वाहा, देखें वीडियो

उत्तराखंड के सीमांत जनपद चमोली बाजार में आज दोपहर को अचानक एक मिष्ठान भंडार की दुकान में आग लग गई, जिससे वहां अफरातफरी मच गई। और लोगों का तानंदा लग गया। आग इतनी भयावह थी कि कुछ ही मिनटों में चार और दुकानें आग की चपेट में आ गई। आग से लाखों रुपये का सामान राख हो गया। आग लगने का कारण मिष्ठान भंडार में गैस सिलिंडर फटना बताया जा रहा है।

वीडियो देखें …………..

 

बदरीनाथ हाईवे पर चमोली मुख्य तिराहे में भारतीय स्टेट बैंक के गुरुवार दोपहर में करीब सवा दो बजे अचानक अग्रवाल मिष्ठान भंडार में आग भड़क गई। आग इतनी तेज थी कि कोई भी उसे बुझाने का साहस नहीं कर सका। आग देखते ही देखते अन्य दुकानों में भी फैल गई आैर रसोई गैस सिलिंडर भी फट गए। सिलिंडरों से जोरदार विस्फोट हुए। पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और नागरिकों को घटनास्थल से दूर किया। मौके पर पहुंचे दमकल वाहन आग बुझाने में जुट गया। आग से नरेंद्र वर्मा, फुरकान अहमद, हिम्मत नेगी, सर्वेश अग्रवाल और नंदन गडिय़ा की दुकानों में रखा लाखों का सामान स्वाह हो गया है।

 Pahad Samvad

यदि आप अपना कोई लेख या कविता हमारे साथ साझा करना चाहते हैं तो आप हमें हमारे (pahadsamvad@gmail.com) Email के माध्यम से भेजकर साझा कर सकते हैं!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *