आज माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखंड पुष्कर सिंह धामी ने जनपद चमोली के कस्बा गौचर में मातृ शक्ति को समर्पित “नंदा गौरा” कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।
इस दौरान वह अपने निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार गौचर स्थित हेलीपैड पर पहुंचे जहां जिलाधिकारी चमोली हिमांशु खुराना, पुलिस अधीक्षक चमोली रेखा यादव (IPS), जनपद के अन्य उच्चाधिकारियों एवं गणमान्य व्यक्तियों द्वारा उनका स्वागत किया गया।
तदोपरान्त सेरिमोनियल ड्रेस से सजी चमोली पुलिस की महिला पुलिस कर्मियों की लाजवाब सलामी ने जनपद चमोली आगमन पर माननीय मुख्यमंत्री महोदय का अभिवादन किया।
सलामी गार्द के टर्नआउट, शस्त्र कवायद व राइफल की थाप से प्रभावित होकर मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा महिला जवानों की सराहना व उत्साहवर्धन हेतु 1100/-रू0 नगद पारितोषिक प्रदान किया गया।
Photo by – vivek mishra