पहाड़ संवाद Hindi News Portal of Uttarakhand

चमोली

चमोली: गहरी खाई में गिरा ट्रक ,एक की मौत ,SDRF ने रेस्क्यू कर निकाला शव

ट्रक गौचर से रामनगर की ओर जा रहा था कि अनियंत्रित होकर लगभग 150 मीटर खाई में गिर गया ।

चमोली : उत्तराखंड के पर्वतीय मार्गों में सड़क हादसे बढ़ते जा रहे हैं बरसाती मौसम में पहाड़ी रास्तों का सफर अत्यधिक खतरनाक हो जाता है। एक ओर पहाड़ से गिरते पत्थर और मलबे का खतरा तो दूसरी ओर इन मलबे और कीचड़ के कारण रास्तों पर बनी फिसलन से भी कई सड़क दुर्घटनाए हो जाती है ।

ताजा घटनाक्रम चमोली जिले से है ,जहां SDRF पोस्ट गोचर में HC भगत सिंह को चौकी कर्णप्रयाग से सूचना मिली कि कर्णप्रयाग के पास एक ट्रक गिर गया है जिसमें 02 व्यक्ति सवार थे ।
उक्त सूचना पर एसडीआरएफ रेस्क्यू टीम एसआई कुलदीपक पांडे के हमराह तुरन्त घटनास्थल पहुँची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया।
SDRF रेस्क्यू टीम रोपवे के माध्यम से नीचे पहुंची और दुर्घटनाग्रस्त ट्रक एवम आस पास गहन सर्चिंग की गई। ट्रक से कुछ दूर एक व्यक्ति का शव मिला , जबकि गहन सर्चिंग के उपरांत भी दूसरे व्यक्ति का कोइ सुराग नही लगा। ट्रक मालिक को फ़ोन करने पर ज्ञात हुआ कि उक्त ट्रक में मात्र एक ही व्यक्ति था, जिसका नाम असगर उम्र 35 वर्ष,निवासी रामनगर बताया गया।
शव को बॉडी बैग के माध्यम से मुख्यमार्ग पर लाकर जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यदि आप अपना कोई लेख या कविता हमारे साथ साझा करना चाहते हैं तो आप हमें हमारे (pahadsamvad@gmail.com) Email के माध्यम से भेजकर साझा कर सकते हैं!