सीएम धामी ने ’पंचम राष्ट्रीय ई-चिंतन सत्र’ में किया प्रतिभाग
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को ’पंचम राष्ट्रीय ई-चिंतन सत्र’ में प्रतिभाग किया। इस वर्चुअल चिंतन सत्र में विदेश मंत्री डॉ.एस जयशंकर ने ’हमारी विदेश नीति और उपलब्धियाँ’ विषय पर संबोधित करते हुए बताया कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में दुनिया ने भारत की क्षमताओं को पहचाना है और माना भी है। उन्होंने कहा कि भारत की छवि अब सशक्त राष्ट्र की बनी है जो न केवल स्वाभिमान के साथ अपनी सुरक्षा में सक्षम है बल्कि अन्य देशों की मदद को भी तत्पर है। कोविड के दौरान भारत की छवि स्वयं के साथ दुनिया का ख्याल रखने वाले देश की बनी है।