अक्षयपात्र फाउनडेंशन के सहयोग से आवास विहीन लोगों को धामी ने किया राशन वितरित
देहरादून आज उत्तराखंड के युवा मुख्य्मंत्री पुष्कर सिंह धामी जी ने अक्षयपात्र फाउंडेशन के सहयोग से जनपद देहरादून के नालापानी चौक क्षेत्र के आवास विहीन बे सहारा लोगों के लिए राशन किटों का वितरण एवं COVID19 टीकाकरण कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
इसके साथ ही अस्थाई प्रवास वाले घुमंतु समुदाय के लोगों हेतु मोबाईल टीकाकरण अभियान के तहत मोबाइल वैन को रवाना किया।