सीएम धामी ने आपदा कंट्रोल रूम पहुंचकर आपदा की तैयारियों का लिया जायजा, अधिकारियों को दिए निर्देश
देहरादून राजधानी देहरादून में हो रही भारी बारिश और प्रदेश में जारी भारी बारिश के अलर्ट के मद्देनजर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी स्वयं रविवार के दिन आपदा कंट्रोल रूम पहुंच गए हैं मुख्यमंत्री स्वयं हर विभाग के अधिकारी से बातचीत कर रहे हैं और तैयारियों का जायजा ले रहे हैं।
प्रदेश के अलग-अलग जिलों से आ रही रिपोर्ट पर चर्चा कर रहे हैं अवकाश के दिन मुख्यमंत्री की सक्रियता का सीधे तौर पर अंदाजा लगाया जा सकता है कि स्वयं मुख्यमंत्री यदि आपदा कंट्रोल रूम में पहुंचे हैं तो अधिकारी कर्मचारी भी फील्ड में एक्टिव नजर आएंगे।
उत्तराखंड में दक्षिण पश्चिम मानसून पहुंच गया है जिससे कुमाऊं और गढ़वाल के अधिकांश हिस्सों में आज से बरसात शुरू हो गई है मौसम विभाग के मुताबिक अगले 1 से 2 दिनों में पूरे प्रदेश भर में मानसून पूरी तरह पहुंच जाएगा।
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक अगले 1 सप्ताह तक अच्छी खासी बरसात होगी मौसम विभाग ने 30 जून तक नैनीताल, चंपावत, पिथौरागढ़, बागेश्वर, देहरादून, टिहरी, पौड़ी जिलों में भारी बारिश की चेतावनी और अलर्ट जारी किया है साथ ही आपदा प्रबंधन विभाग को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं।