पहाड़ संवाद Hindi News Portal of Uttarakhand

इतिहास कोरोना बुलेटिन देहरादून धर्म पर्यटन

पुलिस के हाथ लगा 4 साल से फरार, आरोपी ठाणे मुम्बई से किया गिरफ्तार

देहरादून। नाबालिक से रेप के आरोप में 2017 में जेल से जमानत पर छूटने के बाद से फरार चल रहे अभियुक्त को देहरादून पुलिस ने मुम्बई ठाणे से गिरफ्तार कर लिया।
पटेलनगर थाने पर पंजीकृत मु0अ0स0 94/15 धारा 363/366A/376 भादवि व 3/4 पोक्सो अधि0 बनाम मुनाजिर, जिसमें पूर्व में वर्ष 2015 में अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया था तथा करीब 02 वर्ष जेल मे रहने के बाद जमानत पर छूटने के उपरान्त अभियुक्त फरार हो गया था।

न्यायालय द्वारा वर्ष 2017 में मफरूर घोषित किया गया था। मफरूर अभियुक्त के लगातार फरार होने के कारण पुलिस महानिरीक्षक गढ़वाल परिक्षेत्र द्वारा वर्ष: 2020 में अभियुक्त पर 5000/; रूपये का ईनाम घोषित किया गया था। अभियुक्त की तलाश हेतु पूर्व में पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त के मसकन व सम्भावित स्थानों पर दबिश दी गयी थी, परन्तु अभियुक्त के सम्बन्ध में कोई खास जानकारी प्राप्त नहीं हो पायी। पुलिस द्वारा सर्विलांस व मुखबिर के माध्यम से अभियुक्त के सम्बन्ध में लगातार जानकारी की जा रही थी, इसी बीच पुलिस टीम को मुखबिर के माध्यम उक्त मफरूर अभियुक्त के अलग-अलग स्थानों पर अपना नाम तथा मोबाईल नम्बर बदलकर रहने तथा कुछ समय पूर्व अभियुक्त के पंजाब राज्य में होने की जानकारी प्राप्त हुई थी। जिस पर टीम द्वारा पंजाब में सम्भावित जगहों पर दबिश दी गयी लेकिन मफरूर मुनाजिर वहां से भी फरार हो गया, उसके उपरान्त टीम द्वारा मफरूर की गिरफ्तारी के लिये प्रयास में लगी रही और पुनः मुखबिर की सूचना के आधार पर मफरूर के ठाणे मुम्बई में रहने की सूचना प्राप्त हुई तथा यह भी जानकारी प्राप्त हुई की वहां वह पठानवाड़ी क्षेत्र में नाम बदलकर दिहाड़ी मजदूरी का कार्य कर रहा है, उक्त सूचना के सम्बन्ध में उच्चधिकारीयों को अवगत कराया गया तथा उच्चाधिकारियों के आदेशों/निर्देशोनुसार एस0ओ0जी0 की एक टीम को आवश्यक दिशा- निर्देश देकर दिनांक 27/07/2021 को रवाना किया गया। टीम द्वारा ठाणे मुम्बई पहुचं कर मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर जानकारी प्राप्त की गई तो ज्ञात हुआ की फरार अभियुक्त अपना नाम बदलकर अंजार नाम से पठानवाड़ी में रहकर मजदूरी का कार्य कर रहा है, टीम द्वारा कड़ी मेहनत व लगन से अभियुक्त के सम्बन्ध में सुरागरसी-पतारसी की गयी तथा दिनांक 29/07/2021 को फरार अभियुक्त मुनाजिर को दहिसर चैक नाका, होटल सागर के सामने काशमीरा ठाणे मुम्बई से समय 16ः15 बजे गिरफ्तार किया गया तथा दिनांक 30/07/2021 को ठाणे मुम्बई की सम्बन्धित कोर्ट में पेश कर देहरादून कोर्ट में पेश करने हेतू 02 दिवस का ट्रांजिट रिमांड प्राप्त किया गया। जिसे आज माननीय न्यायालय के समक्ष समय से पेश किया जायेगा। अभियुक्त की गिरफ्तारी पर पीड़ित के परिजनों व जनता में विश्वास बढ़ा है तथा पीड़ित व पीड़ित के परिजनों तथा जनता द्वारा पुलिस की सराहना करते हुये भूरि-भूरि प्रशंसा की गयी है।

घटना का विवरण

अभिुयक्त द्वारा वर्ष 2015 में थाना पटेलनगर क्षेत्रान्तर्गत बन्जारावाला से 12 वर्षीय नाबालिक युवती को बहला फुसलाकर बिहार ले गया था, जहां अभियुक्त द्वारा उक्त नाबालिक युवती के साथ बलात्कार किया गया था। पुलिस टीम द्वारा उक्त नाबालिक युवती को पानीपत हरियाणा से बरामद करते हुए अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया था। अभियुक्त द्वारा पूछताछ में बताया गया कि वर्ष 2017 में जमानत पर छूटनेे के बाद वह देहरादून से फरार होकर बिहार चला गया था, परन्तु पुलिस द्वारा उसकी तलाश हेतु लगातार उसके घर व सम्भावित ठिकानो पर दबिश दिये जाने के बाद वह घबराकर वहां से पजांब व महाराष्ट्र में अलग-अलग स्थानों पर नाम बदल-बदलकर रहने लगा तथा दिहाडी मजदूरी का काम करके अपना जीवन यापन कर रहा था।

नाम/पता अभियुक्त

01: मुनाजिर पुत्र मौ0शब्बीर निवासी ग्राम बलवा थाना महलगाॅव जिला अररिया बिहार उम्र-26 वर्ष।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यदि आप अपना कोई लेख या कविता हमारे साथ साझा करना चाहते हैं तो आप हमें हमारे (pahadsamvad@gmail.com) Email के माध्यम से भेजकर साझा कर सकते हैं!