पहाड़ संवाद Hindi News Portal of Uttarakhand

स्लाइडर

पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 2813 मामले, 07 कोरोना संक्रमितों की मौत, चमोली से 67 मामले

देहरादून। उत्तराखंड में वैश्विक महामारी कोविड-19 का प्रकोप बना हुआ है।

पिछले 24 घंटे के दौरान प्रदेश के सभी 13 जनपदों में कोरोना वायरस के कुल 2813 नये मामले सामने आए है। वही प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 07 कोरोना संक्रमित मरीजों की उपचार के दौरान मौत हुई है।

शुक्रवार की शाम 6:00 बजे उत्तराखंड स्टेट कंट्रोल रूम देहरादून द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना के कुल 2813 नए मामले सामने आए है। जबकि राज्य में 3042 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए वहीं विभिन्न अस्पतालों में भर्ती 07 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत भी हुई। वही दैनिक पॉजिटिविटी डर की बात करें तो 10.28 फ़ीसदी पर पहुंच गई है।

जनपदवार आंकड़ों पर नजर डालें तो देहरादून जिले से 978 ,हरिद्वार से 422 , नैनीताल जिले से 257, उधमसिंह नगर से 194 , पौडी से 203, टिहरी से 49 , चंपावत से 74, पिथौरागढ़ से 96, अल्मोड़ा 170, बागेश्वर से 87, चमोली से 67 , रुद्रप्रयाग से 113, उत्तरकाशी से 103 सैंपल पॉजिटिव मिले हैं।

जारी आंकड़ों के मुताबिक राज्य में 1 जनवरी 2022 से अब तक कोरोना से संक्रमित कुल 70427 मरीजों में से 37312 मरीज ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं , 8216 संक्रमित राज्य से बाहर जा चुके, हैं ,103 संक्रमित की मौत हो चुकी है। राज्य में वर्तमान में कोविड-19 के एक्टिव केस 31221 है। इधर रिकवरी रेट 50.68 प्रतिशत पहुंच गया है।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यदि आप अपना कोई लेख या कविता हमारे साथ साझा करना चाहते हैं तो आप हमें हमारे (pahadsamvad@gmail.com) Email के माध्यम से भेजकर साझा कर सकते हैं!