कोविड : बाहर से आए तीन लोग मिले संक्रमित, प्रशासन अलर्ट मोड पर
राजधानी देहरादून में कोविड के तीन नए मामले सामने आने के बाद जिला प्रशासन ने सतर्कता बरतनी शुरू कर दी है। इन मामलों के सामने आने के बाद जिलाधिकारी सविन बंसल ने स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक कर स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की समीक्षा की और आवश्यक निर्देश जारी किए।
जिलाधिकारी ने सभी सरकारी अस्पतालों को अलर्ट मोड पर रहने और कोविड से संबंधित सभी आवश्यक संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित करने को कहा है। इसमें कोविड बेड, ऑक्सीजन सिलेंडर, आवश्यक दवाइयां, वैक्सीन, वेंटिलेटर, ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, ICU बेड और टेस्टिंग सुविधाएं शामिल हैं।
संक्रमण की स्थिति नियंत्रण में, पर सतर्कता जरूरी
डीएम बंसल ने कहा कि भले ही स्थिति फिलहाल नियंत्रण में है, लेकिन किसी भी संभावित खतरे से निपटने के लिए पूरी तैयारी जरूरी है। उन्होंने ट्रूनेट, एंटीजन रैपिड टेस्ट और आरटी-पीसीआर टेस्ट की पूर्ण व्यवस्था के साथ आइसोलेशन वार्ड भी चिन्हित करने के निर्देश दिए।
सभी पॉजिटिव मामलों के सैंपल को Whole Genome Sequencing (WGS) के लिए राजकीय दून मेडिकल कॉलेज भेजा जाएगा और उनकी जानकारी IHIP पोर्टल पर अनिवार्य रूप से दर्ज की जाएगी।