कोविड टीकाकरण को लेकर पीएम मोदी ने जमकर की सीएम धामी की तारीफ
-एक इंटरव्यू के दौरान सीएम धामी के कोविड के दौरान प्रबंधन को सराहा
देहरादूनः मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की एक बार फिर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने जमकर तारीफ की है। दरअसल, एक इंटरव्यू के दौरान पीएम मोदी ने कोविड वैक्सीनेशन में उत्तराखंड द्वारा किये गए कार्यों के लिए सीएम धामी की तारीफ की। पीएम मोदी ने कहा कि कोविड के दौरान उत्तराखंड के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी का प्रबंधन बहुत अच्छा रहा जिसके चलते उत्तराखंड देश में सबसे पहले शत-प्रतिशत टीकाकरण करने वाला राज्य बना।
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का उत्तराखंड से गहरा जुड़ाव है। प्रधानमंत्री को जब अवसर मिलता है तो वे देवभूमि के दौरे पर आते हैं। हाल में दो बार वे उत्तराखंड आ चुके हैं। पहले आदि कैलाश यात्रा और फिर ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में पहुँचकर उन्होंने उत्तराखंड के प्रति अपने विशेष लगाव को दर्शाया भी है। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी से भी उनका विशेष स्नेह है। मुख्यमंत्री धामी ने जब प्रधानमंत्री के माना दौरे के दौरान माना को देश का अंतिम नहीं प्रथम गांव कहा तो प्रधानमंत्री ने उनके इन शब्दों पर मुहर लगा दी थी और आज माना को दुनिया भर में प्रथम गांव के तौर पर जाना जाने लगा है।
बीते दिनों सिलकयारा में सुरंग में फंसे मजदूरों को निकालने में भी केंद्र सरकार का भरपूर सहयोग उत्तराखंड को मिला। सीएम धामी के हर पल मोर्चे पे डटकर परिस्थितियों का सामना करने पर भी पीएम ने उनकी पीठ थपथपाई तो इन्वेस्टर्स समिट के शुभारंभ में भी दोनों की केमिस्ट्री देखने को मिली। अब एक इंटरव्यू के दौरान पीएम मोदी ने धामी की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि कोविड वैक्सीनेशन के दौरान उत्तराखंड के सीएम का प्रबंधन शानदार रहा जिस कारण 1 करोड़ जनसंख्या वाला उत्तराखंड शत प्रतिशत वैक्सीनेशन करने वाला देश का पहला राज्य बना।