पहाड़ संवाद Hindi News Portal of Uttarakhand

उत्तराखंड स्लाइडर

देहरादून : कई वर्षों बाद शहर में खुले 17 नई सरकारी सस्ता गल्ला केन्द्र

कई वर्षों बाद शहर में खुले 17 नई सरकारी सस्ता गल्ला केन्द्र,

महिलाओं बुजुर्गों; वांछित वर्ग को हुई सहूलियतः

शहरी मौहल्लों में रहस्यमय कारकों से पिछले कई वर्षों से नही खोली जा रही थी राशन की नई सस्ता गल्ला दुकानें

डीएम के जहन में आते ही ला बाहर की वर्षों से धूल खा रही पत्रावलियां ;

नतीजन; विज्ञप्ति जारी; कमेटी गठित; आवेदन और खुली 17 नई सस्ता गल्ला दुकानें।

कई निहीत स्वार्थों को कुचलता प्रशासन का अहम कदम

भीषण गर्मी-सर्दी-बरसात में हजारों लोग भीड़ में लगकर राशन लेने को थे मजबूर;

मा0 मुख्यमंत्री के संकल्प से सुगमता, पारदर्शिता, हितबद्धता की ओर निरंतर बढता जिला प्रशासन देहरादून।

देहरादून : मुख्यमंत्री के संकल्प से सुगमता, पारदर्शिता, हितबद्धता की नीति से प्रेरित जिलाधिकारी सविन बसंल की सक्रियता से शहरी क्षेत्र में 17 नई राशन की सस्ते गल्ले की दुकानें खुल गई हैं। जिलाधिकारी ने पूर्ति कार्यालय में सरकारी सस्ते गल्ले की नई दुकानों के लिए प्रस्तावित दबी फाईल को निकालते हुए टैण्डर प्रक्रिया जारी करवाई थी फलस्वरूप अब नई दुकाने खोली जा रही हैं जिसस परिवारों को रोजगार के साथ ही महिलाएं, बजुर्ग; वांछित वर्ग को सहूलियत मिलेगी। पहले भीषण गर्मी, वर्षों ठंड में जनमानस को भीड़ में लगकर एक ही दुकान से राशन लेने को मजबूर थे, जिलाधिकारी ने नई सस्ता गल्ला की राशन दुकानों के लिए टेण्डर करने के निर्देश दिए थे जिसके क्रम में समुचित प्रक्रिया सम्पादित करते हुए 17 दुकानों के आवंटन कर दिए गए है।
जनपद देहरादून के शहरी क्षेत्रों में उचित दर विक्रेताओं की मृत्यु/त्याग पत्र दिये जाने तथा आबादी में वृद्धि होने, शहर में विद्यमान उचित दर दुकानों पर राशन कार्ड उपभोक्ताओं का भार बढ़ने व सार्वजनिक वितरण प्रणाली व्यवस्था को सुदृढ करने तथा जनमानस की सुलभता के दृष्टिगत नई उचित दर की दुकानों के आंवटन हेतु जिला प्रशासन द्वारा प्रेस विज्ञाप्ति जारी की गई। जिसके क्रम में इन्वेस्ट उत्तराखण्ड पोर्टल के माध्यम से ऑनलाईन आवेदित आवेदनों पर नये उचित दर ़िवक्रेताओं के चयन हेतु चयन समिति की संस्तुति के आधार पर जिला प्रशासन द्वारा जनपद के विभिन्न शहरी क्षेत्रों मौहल्लों 17 उचित दर विक्रेताओं को दुकान आवंटित की गई है।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यदि आप अपना कोई लेख या कविता हमारे साथ साझा करना चाहते हैं तो आप हमें हमारे (pahadsamvad@gmail.com) Email के माध्यम से भेजकर साझा कर सकते हैं!